शनिवार को अमिताभ बच्चन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद उनके परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया जिसमें उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ही अभिषेक बच्चन की बेटी भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए है।
बता देंगे अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस के टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद देश भर में तेजी से यह खबर फैल गई थी और उनके फैन्स उनके लिए प्रार्थना करने लगे। अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभिषेक बच्चन को भी अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है।
लेकिन उनकी बेटी आराध्या और ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके बंगले में ही होम कोरेन्टीन किया गया है। मालूम हो कि अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार और स्टाफ का टेस्ट दिया गया, साथ ही उनसे मिलने वाले लोगों का भी टेस्ट किया गया। अभिताभ बच्चन के परिवार सिर्फ जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अमिताभ बच्चन के बंगले के सभी कर्मचारियों का भी कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है और अमिताभ बच्चन के चारों बंगलो को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बीएमसी द्वारा उनके बंगलों को सेनीटाइज किया जा रहा है।
बता दे अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट करके अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के खबर दी थी। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने लिखा “मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, मुझे अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है।
अस्पताल के अधिकारियों को भी सूचित किया कर दिया गया है। साथ ही परिवार और कर्मचारियों का भी टेस्ट हो रहा है।” इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने लोगों से अनुरोध किया कि जो भी लोगों से पिछले 10 दिन के अंदर संपर्क में आए हैं सभी जाकर अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराये।
इसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी ने ट्वीट करके आराध्या और ऐश्वर्या राय बच्चन के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने की सूचना दी और यह भी बताया कि उनकी मां का कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभिषेक बच्चन ने सभी फैन्स को शांत रहने का लिए अनुरोध किया और सब का शुक्रिया अदा किया ।
यह भी पढ़ें : क्या अमिताभ बच्चन फिल्मों से जल्द ही रिटायरमेंट लेने वाले है ..!!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक और अमिताभ बच्चन को मुंबई स्थित नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया है और दोनों को ही कोरोना वायरस के माइल्ड लक्षण पाए गए हैं और दोनों की हालत स्थिर है।
अभी दोनों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है और उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद भी अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और ट्वीट करके अपने फैंस को अपने स्वास्थ्य की अपडेट खुद दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीर
अमिताभ ने बताया कि उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और डॉक्टर की टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है।
बता दे कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 5.53 लाख कोरोना वायरस के मरीज पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं और भारत में अब तक 8,78,254 मामले सामने आ चुके हैं।
देशभर में अगर कोरोना वायरस से मरने वाले के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां 30,174 तक पहुंच गया है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 29 हजार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं और 500 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।