आईये जानते हैं बिना साइड इफेक्ट प्राकृतिक तरीके से महिलाएं अपने बालों को कलर किस तरह कर सकती है। आजकल के दौर में सफेद बाल आम समस्या हो गई है। महिलाएं अपने बालों को कलर करने और नया लुक देने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाती रहती हैं, इसके लिए कई बार केमिकल प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं।
बालों को नया लुक देने और शाइनी बनाने के लिए महिलाएं ब्लीच का काफी ज्यादा प्रयोग करती हैं। लेकिन यह केमिकल युक्त ब्लीचिंग बालों को बहुत ज्यादा नुकसान भी पहुंचाते हैं।
ऐसे में अगर आप अपने बालों को कलर करना चाहती हैं और यह भी चाहती हैं कि आपके बाल डैमेज न हो तो कुछ नेचुरल तरीके से बालों को कलर किया जा सकता है।
आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिससे प्राकृतिक तरीके से बालों को कलर किया जा सकता है –
नींबू :-
नींबू से बालों को नेचुरल तरीके से ब्लीच किया जा सकता है। इसके लिए एक कप नींबू का रस लें और उसे एक कप गुनगुने पानी में अच्छी तरीके से मिला लें, साथ ही इसमें आधा कप कंडीशनर भी डाल ले। अब इन तीनों के मिस्टर को अच्छी तरह से मिलाने के बाद एक स्प्रे की बोतल में डालें, इसके बाद जिन बालों को कलर करना हो या फिर हाईलाइट करना हो उन पर इसे स्प्रे को सूखे बालों में लगाएं और करीब 2 घंटे तक लगाए रखें।
इस स्प्रे को डालने के बाद थोड़ी देर तक धूप में भी बाल को सुखायें। 2 घंटे के बाद बाल को घुल ले और एक अच्छा कंडीशनर बालों में लगाएं। इससे बाल तुरंत तो कलर नहीं हो जाएंगे लेकिन नियमित तौर पर कुछ दिन तक लगातार ऐसा करते रहने से बालों के रंग में बदलाव आने लगेगा और बाल खूबसूरत हो जाएगे, साथ ही इससे बाल डैमेज भी नहीं होंगे। यह पूरी तरीके से केमिकल रहित नेचुरल तरीका है।
शहद और सेब का सिरका :-
बालों को प्राकृतिक तरीके से कलर करने के लिए शहद और सेब के सिरके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक बाउल में सेब का सिरका (एप्पल विगेनर) ले इसमें, एक चम्मच नारियल का तेल और 3 बड़े चम्मच शहद को अच्छी तरीके से मिक्स करके एक पेस्ट बना लें।
उसके बाद बालों को जैसा लुक देना हो उसे के हिसाब से इसे बालों में लगाये और फिर इस पेस्ट को लगाने के बाद बाल को किसी कपड़े या तौलिया से ढक दें और रात भर के लिए छोड़ दें, सुबह बालों को घुलकर अच्छा कंडीशनर लगाएं। यह प्रक्रिया हफ्ते में दो बार की जा सकती है। 2 से 3 सप्ताह में इसके परिणाम नजर आने लगेंगे।
यह भी पढ़ें : बालो के कंडिसनर को इस तरह भी इस्तेमाल कर सकते है
दालचीनी से ब्लीच :- दालचीनी का इस्तेमाल किचन में मसाले के रूप में होता है। यह खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है लेकिन यह बालों को ब्लीच करने में भी बहुत काम का होता है।
दालचीनी का ब्लीच का पेस्ट बनाने के लिए आधे कब कंडीशनर में आधा कप दालचीनी पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और जिन बालों को हाईलाइट या कलर करना है उन पर इसे लगा ले और फिर रात भर के लिए लगा रहने दे और अगले दिन घुल ले।
यह भी पढ़ें : बालों की लम्बी उम्र के लिए चमत्कारि है ये पौधा
अगर आप रात भर लगा कर न रख सके तो 4 से 5 घंटे तक इसे लगाया जा सकता है और इसके बाद बाल को घुल ले। 2 से 3 सप्ताह तक हफ्ते में दो-तीन बार ऐसा करने से बालों में नेचुरल साइन और कलर आ जाएगा।
जो लोग बालों को तुरंत कलर करना चाहते हैं या फिर अपने बालों को ब्लीच कराना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए पहले से थोड़ी तैयारी करनी होगी। बालों में तेल लगाकर डीप कंडीशनिग के लिए इसके बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।