Voter Id हमारे पहचान पत्र (Id Card) की तरह होती है। हालांकि वोटर आईडी के विकल्प के तौर पर आधार कार्ड को भी मान्यता दी जाती है। आधार कार्ड, पैन कार्ड का Digital स्वरूप पहले से उपलब्ध है।
लेकिन अब भारत सरकार ने Voter Id Card को भी Digital कर दिया है। अब इसे मोबाइल में Digital Voter Id Card की तरह रखा जा सकता है। इससे Voter Id Card के खोने या खराब होने की चिंता नही रहेगी।
क्योंकि Voter Id Card खो जाने या खराब हो जाने पर इसे दोबारा बनाना बहुत ही मुश्किल होता है। अब इलेक्शन कमीशन ने इस समस्या का भी हल ढूंढ लिया है। 1 फरवरी से नए और पुराने मतदाताओं के लिए Digital वोटर कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
नेशनल वोटर्स डे (25 जनवरी 2020) पर इलेक्शन कमीशन ने e-EPIC यानी इलेक्टोरल फोटो आईडेंटिटी कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवा दी। जिससे वोटर कार्ड को पीडीएफ के रूप में मोबाइल पर आसानी से Download किया जा सकता है। इसका प्रिंट भी जरूरत पड़ने पर लिया जा सकता है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सुविधा की शुरुआत की।
यहाँ पर download करे digital voter id card –
वोटर कार्ड की Digital कॉपी Download करने के लिए वोटर ऐप या फिर निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे Download कर सकते हैं।
e-EPIC Download करे :-
डिजिटल वोटर ईडी कार्ड डाउनलोड के लिये निम्नलिखित Step fellow करे –
- सबसे पहले e-EPIC Download करने के लिए वोटर पोर्टल या फिर वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या फिर नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर साइन इन करना होगा।
- इसके लिए मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना जरूरी है।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर न होने पर सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा
- Sign करने के लिये वेबपोर्टल http://voterpotal.eci.gov.in/ or NVSP वेबसाइट https://nvsp.in/ पर जा कर sign in कर सकते है।
- e-EPIC डाऊनलोड करने के लिए वोटर ईडी नंबर होना जरूरी है।
- वोटर ईडी नंबर खो जाने पर http://voterpotal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/ पर सर्च कर सकते है।
- वोटर पोर्टल पर Sign इन कर के Log in कर ले
- अब मेन्यू में जा कर e-EPIC पर क्लिक करे
- EPIC नंबर डाले
- मोबाइल पर आई OTP को वेरीफाई करे
- डाऊनलोड EPIC पर क्लिक कर के डाऊनलोड करे
- मोबाइल नंबर गलत होने पर KYC प्रोसेस कर के नया नंबर दे सकते है
- फेस लाइवनेस वेरीफाई करे
- e-EPIC को डाऊनलोड करे
Digital Voter Id कार्ड के फायदे :-
- Digital Voter Id Card उपलब्ध होने से Voter Id Card की हार्ड कॉपी को हमेशा साथ रखने की जरूरत नहीं होगी
- Digital होटल Voter Id Card होने से इसे डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है
- Digital वोटर कार्ड रहने से एड्रेस चेंज होने पर बार-बार नया कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं होती है।
- QR में नए पत्ते से इसे Download किया जा सकता है
- वोटर कार्ड की खोज आने खराब हो जाने की टेंशन नही रहेगी
- फ्री में डुप्लीकेट वोटर कार्ड Download किया जा सकेगा
- Digital वोटर कार्ड से वन नेशन वन इलेक्शन जैसी योजनाओं पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी