कोरोना वायरस महामारी दुनिया भर में तेजी से फैल रही है। लोग इस महामारी की चपेट में आने से बचने के लिए फेस मास्क लगाने रहे हैं। मौजूदा वक्त में फेस मास्क लगाने की आदत हर किसी को डालनी है क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के ड्रापलेट्स के जरिए कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है।
ऐसे में इसके संक्रमण से बचने में फेस मास्क सबसे ज्यादा कारगर उपाय में से एक है। अब सवाल यह है कि मास्क को कैसे पहना जाये? कौन सा मास्क ज्यादा बेहतर होगा? ऐसे कौन से मास्क हैं जिनमें गर्मी का असर कम हो और वायरस से भी सुरक्षित रहा जा सके।
तो इसके लिए हाल में ही एक शोध किया गया जिसमें बताया गया है कि घर पर बने होम मेड मास्क अन्य मास्क की तुलना में ज्यादा कारागार होते हैं। यह शोध अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल जनरल में प्रकाशित हुआ है जिसमें बताया गया है कि घर में बने सूती कपड़े के मास्क या फिर रुमाल से बनाए गए मास्क अन्य मास्को से ज्यादा बेहतर है जो व्यवसायिक रूप से एक शंकु के आकार में मिल रहे हैं।
होम मेड मास्क इसलिए ज्यादा प्रभावी है क्योंकि इसका पैटर्न और इसकी मोटाई अन्य व्यवसायिक मास्को से अलग है। इस शोध में शोधकर्ताओं ने कपास( सूती) के कपड़े से बनाए गए मास्क को भी परीक्षण में इस्तेमाल किया और इसमें उन मास्क को शामिल किया गया था जिनके धागों की बुनाई मोटे धागों से की गई थी साथ ही दो परत में सिले गए थे, इन मास्क साथ ही इसमे बनाये गए छिद्र भी काफी महत्वपूर्ण रहे है।
शोधकर्ताओं ने मास्क को परखने के लिए एक तरीका बताया है । उन्होंने बताया कि मास्क के जरिए प्रकाश की तरफ देखने पर प्रकाश को मास्क कितने बेहतर ढंग से रोकता है, यह महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में कोरोना वायरस के उपचार के लिए स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को मंजूरी
शोधकर्ताओं ने अपने शोध में यह भी पाया कि अगर कई परत वाले सूती कपड़े के मास्क पहने जाते हैं तब इससे ड्रॉपलेट्स ज्यादा दूर तक वातावरण में नहीं फैल पाते हैं और ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकलने वाली यह ड्रॉपलेट्स मात्र देढ से 2 इंच तक ही फैल सकते हैं।
ऐसे में अगर एक मीटर की दूरी बना कर रहा जाए और कॉटन का मास्क लगाया जाए तब कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति से भी वायरस नही फैलेगा।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधनों में बहुत बार यह बात कही है कि लोग अपने घरों से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं और अगर घर के बने कॉटन के कपड़े का मास्क इस्तेमाल करते हैं तब यह अन्य मास्क की तुलना में ज्यादा बेहतर है।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। हर दिन 15 से 20 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में दूसरे चरण का प्रसार शुरू हो गया है। ऐसे में एहतियात बरत कर ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
भारत में अब तक 6,30029 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 18303 लोग की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर भी अधिक है। अब तक 3,83,704 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।