दांतों में दर्द होने पर कोई भी काम करना मुश्किल हो जाता है। दांत दर्द की वजह के कई कारण हो सकते है। कभी-कभी दांत में कीड़े लगने की वजह से या फिर मसूड़ों में कोई तकलीफ होने की वजह से दांत दर्द होता है।
ज्यादातर दांतों में सड़न और गंदगी की वजह से ही दांत दर्द की समस्या पैदा होती है। ऐसे में दांतों की साफ सफाई के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए। दांतों का दर्द कई बार मुंह की समस्या बन जाती है और उसकी वजह से कई अन्य समस्याएं यहाँ तक कि कई बीमारियां भी उत्पन्न हो जाती हैं।
दांत दर्द में कभी-कभी मुह और जबड़ों की नसों में बीबी बेहद दर्द और तनाव भी उत्पन्न हो जाता है। दांत दर्द में असहनीय पीड़ा होती है और इस वजह से कुछ भी खाने पीने या फिर कोई काम करने में मन नहीं लगता है। दांत दर्द को टाला नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें : दांतो को मजबूत रखने के लिए जरूरी है सही तरीके से ब्रश करना
इसके लिए तुरंत या तो डेंटिस्ट के पास जाते हैं या फिर कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इससे राहत पाने की कोशिश की जाती है। आइए जानते हैं दांत दर्द को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में –
नमक पानी का कुल्ला – दांत दर्द में गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक डालकर उसे अच्छी तरह से मिलाकर इसका कुल्ला करने से दांत दर्द में आराम मिलता है। अगर मसूड़ों में सूजन है तो इसमें भी यह काम करता है और सूजन दूर हो जाती है। यह एक तरह से माउथफ्रेशनर उसकी तरह होता है।
लहसुन – लहसुन दांत के दर्द को तुरंत ठीक कर देता है और सूजन को भी कम कर देता है। दांत दर्द होने पर लहसुन का पेस्ट बनाकर दांत दर्द होने वाली जगह पर लगा ले इससे थोड़ी ही देर में राहत मिल जाएगी।
लौंग – लौग का इस्तेमाल ज्यादातर लोग दांत दर्द के लिए से राहत पाने के लिए कहते हैं। दांत दर्द होने वाली जगह पर कॉटन में थोड़ा सा लौंग का तेल लगा कर रख ले तो इससे भी दाँत दर्द में जल्दी आराम मिल जाएगा या फिर एक छोटे गिलास पानी में लौंग के तेल की कुछ बूंदें डालकर कुल्ला करें उस से भी राहत मिल जाएगी।
सरसों का तेल – सरसों का एक चम्मच तेल ले इसमे थोड़ा सा नमक डालकर मसूड़ों पर धीरे-धीरे मसाज करें इससे मसूड़े मजबूत भी हो जाएंगे और दाँतो का दर्द दूर हो जाएगा।
प्याज – सुबह कच्चा प्याज खाने से भी दांत दर्द से राहत मिलती है। प्याज में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो मुंह के कीटाणुओं को मार देते हैं और दांत दर्द में आराम मिल जाता है।
काली मिर्च – जब दाँत में तेज दर्द होता होता दो चुटकी नमक में एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर मिलाकर दांत दर्द होने वाली जगह पर लगाने से दांत दर्द में आराम मिल जाता है।
नींबू – नींबू का रस दांत दर्द होने वाले जगह पर लगाने से भी काफी जल्दी आराम मिल जाता है ।
” दांत दर्द होने पर इन घरेलू नुक्से का उपयोग किया जा सकता है लेकिन अगर अधिक परेशानी हो तो इसके लिए दांतों के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ”