कोरोना वायरस महामारी का कहर जनवरी महीने से चीन में शुरू हुआ था और देखते ही देखते यह पूरी दुनिया में फैल गया। आज दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही है। इसी बीच ब्रिटेन के विशेषज्ञ ने आशंका जताई है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर भी आ सकती है।
ब्रिटेन के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के संक्रमण रोग के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर मार्के वूलहाउस का कहना है कि कोरोनावायरस की तीसरी नजर आने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा है कि लॉकडाउन करने से यह जानलेवा वायरस खत्म नहीं हो सकता है बल्कि इससे समस्या बढ़ सकती है।
मालूम हो कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामले दोबारा से बढ़ने लगे हैं जिसके चलते वहां पर फिर से लॉक डाउन लगाने जैसी स्थिति बन रही है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक ब्रिटेन में 41,988 लोगों की मौत हो चुकी है वही करीब 4,65,387 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
ब्रिटेन में बढ़ती कोरोना वायरस के मामलों के चलते प्रोफेसर मार्क ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की पूरी संभावना है। इसके प्रभाव को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को कम किया जा सके। उन्होंने ब्रिटेन के संबंध में विश्लेषण करके अनुमान लगाया था कि सितंबर के महीने में दोबारा से लॉकडाउन लगाने जैसी स्थिति बन रही है।
एक टीवी पर दिए गए अपने इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या ब्रिटेन में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आ सकती है तब जवाब में उन्होंने कहा कि हां इस बात की पूरी संभावना है कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आ सकती है।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस महामारी के दौर में तनाव से बचने के लिए करें खूब गपशप
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यदि आने वाले 6 महीने से एक साल के अंदर कोरोनावायरस की प्रभावी वैक्सीन नही आती है तब इस महामारी से निपटने के लिए दूसरे अन्य उपाय के बारे में भी सोचना होगा।
प्रोफेसर मार्क का कहना है कि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जानी चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि हम अन्य दूसरे किस विकल्प से इसे रोक सकते हैं।
बता दे कि मार्च के महीने में ब्रिटेन में लॉक डाउन लागू किया गया था जिसके चलते बोरिस जॉनसन को सांसदों की आलोचना भी सहना पड़ा था। सांसदों का कहना था कि बोरिस जानसन ने उन्हें भरोसे में लिए बिना आनन-फानन में लॉकडाउन लगा दिया था।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर ये काम जरूर करें
सांसदों का कहना है कि लोगों को बाहर निकलने की आजादी मिलनी चाहिए, अब पाबंदी लगाना गलत होगा। वहीं ब्रिटेन के कल्चर सिकरेटरी ने बोरिस जॉनसन के फैसले का समर्थन किया है जिसमें रात दस बजे के बाद कर्फ्यू और पब और रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला किया गया है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के तीसरी लहर आने की आशंका के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी को लेकर चेतावनी दी है। संगठन का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस महामारी के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक लोगों को एतिहात् बरतना चाहिए।
अब तक पूरी दुनिया मे कोरोना वायरस के चलते 20 लाख लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया के सभी देश यदि मिलकर काम नहीं करते हैं तब यह संख्या और भी बढ़ सकती है। रायटर्स रिपोर्ट के अनुसार अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 32,978,124 मामले सामने आ चुके हैं।