उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर खुलने वाला है। इसके बाद लखनऊ में भी वायरल डिजीज पर शोध कार्य हो सकेगा। वैज्ञानिक एवं अनुसंधान औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) अपना पहला एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर लखनऊ में स्थापित करना चाहता है।
कोरोना वायरस महामारी के दौर में इस तरह के एडवांस रिसर्च सेंटर की आवश्यकता बढ़ रही है। यह वक्त की जरूरत बन गई है कि वायरस से जुड़े शोध को सतत रूप से जारी रखा जाए क्योंकि तभी आने वाले समय में वायरस से जुड़ी हर तरह की बीमारियों से लड़ा जा सकेगा और समय पर उन से निपटा जा सकेगा।
अभी तक लखनऊ में एकमात्र केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्था ही एक ऐसी प्रयोगशाला है जहां पर दवाइयों पर अनुसंधान का कार्य हो रहा है और अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही यहां पर एक एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा।
सीएसआईआर द्वारा प्रस्तावित एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर खोलने के प्रस्ताव को लेकर सीडीआरआई के निर्देशक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करके इस बारे में बातचीत की है जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर की स्थापना में हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने आसवन देते हुए कहा है कि राज्य की तरफ से हर तरफ़ हर सम्भव सहायता की जाएगी।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल का क्षेत्र जापानी इंसेफलाइटिस से प्रभावित क्षेत्र है और इस क्षेत्र में जापानी इंसेफेलाइटिस के केस बहुत ज्यादा आते हैं। कई बार उचित इलाज के अभाव में हर साल यहां के लोग अपनी जान गवा देते हैं।
हालांकि प्रदेश सरकार के प्रयासों का नतीजा रहा है कि पिछले कुछ सालों में इन पर कुछ हद तक नियंत्रण हो गया है। लेकिन अगर लखनऊ में एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर बना दिया जाता है तब इस दिशा में और भी ज्यादा बेहतर काम किए जा सकेंगे।
इससे सार्स से जुड़ी बीमारियां, जापानी इंसेफेलाइटिस, डेंगू आदि पर भी शोध कार्य किया जा सपना संभव हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : सीएसआईआर ( CSIR ) के अनुसार हर्ड इम्युनिटी देश के लिए एक बड़ा जोखिम
औषधियों पर शोध के साथ ही यहां पर वैक्सिंग पर भी शोध कार्य प्रारंभ हो सकेगा। जल्द ही केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर की स्थापना करेंगे और इस रिसर्च सेंटर की स्थापना में लागत को केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर वहन करेंगे।
मालूम हो कि अभी तक सिर्फ एक नेशनल रिसर्च सेंटर है जो कि पुणे में स्थित है जिसका नाम आईसीएमआर है।
यह भी पढ़ें : कैलिफोर्निया में बनाया जाएगा योग विश्वविद्यालय
अभी तक वायरस से जुड़े शोध कार्य पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी कल एंड नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा ही किए जाते हैं। सीएसआईआर द्वारा जल्दी लखनऊ में एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर खोलने की तैयारी हो रही है।
सीएसआईआर के साथ महानिदेशक डॉ शेखर मानदेय का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में भविष्य में होने वाले सभी तरह के रोगों से निपटने के लिए इस तरह के रिसर्च सेंटर के स्थापना जरूरी है, जिससे समय से पहले ही सभी तरह की तैयारियां कर ली जाए और आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहे।